पिपरई ललितपुर रेल लाइन के लिए अगर कोर्ट भी जाना पड़े तो जाएंगे-: पिपरई क्षेत्रवासी

in #mp2 years ago

3 घंटे धूप में खड़े होकर इंतजार कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अशोकनगर-Screenshot_20220521-124317__01.jpgपिपरई ललितपुर रेल लाइन को लेकर मुद्दा गरमाता जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र के हजारों लोग सड़क पर उतरने के लिए भी तैयार हो गए हैं आपको बता दें कि विगत दिनों पहले जब क्षेत्र के लोगों को पता चला कि पिपरई से ललितपुर की ओर जाने वाली रेल लाइन को रद्द करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में समस्त पिपरई क्षेत्र वासी एकत्रित हो गए और पिपरई से ही ललितपुर की ओर रेल लाइन डलवाने की मांग करने लगे इसी के साथ जब लोगों को पता चला कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोकनगर जिले में दौरा है तो उन्हें आवेदन देने के लिए पिपरई से 20 किलोमीटर दूर ग्राम वेलई पहुंचे और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को रेल लाइन के संबंध में ज्ञापन सौंपा इसी के साथ क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द रेल लाइन का निराकरण नहीं हुआ तो हम आंदोलन भी करेंगे इसी के साथ वोटों का बहिष्कार करेंगे अगर तब भी कुछ नहीं हुआ तो हम कोर्ट जाएंगे

हमें सपना दिखाकर अंधकार में नहीं डाल सकती सरकार - पिपरई क्षेत्रवासी-: हमें लगभग 12 साल से रेल लाइन का सपना दिखाया जा रहा है जिसमें रेलवे द्वारा सर्वे भी कर लिया गया स्टेशन भी चिन्हित कर लिए गए और लगभग 80% रेल लाइन का कार्य कागजों में पूर्ण कर लिया गया बस पिपरई ललितपुर रेल लाइन के लिए बजट पेश होना बाकी है

रेल लाइन के पक्ष में लगभग 4000 लोगों का बना संगठन चिन्हित लोगों ने दिया केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन -‌ पिपरई से ललितपुर रेल लाइन के पक्ष में लगभग 4000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और धीरे-धीरे लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है जिसके लिए पिपरई क्षेत्र वासियों द्वारा एक संगठन बनाने की भी तैयारी की जा रही है लोगों का कहना है कि अगर रेल लाइन का हमारा सपना पूरा नहीं हुआ तो हम वोटों का बहिष्कार एवं उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार है