पंच ‘ज’ अभियान के तहत ग्राम कदवाया में वृक्षारोपण कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

in #mp2 years ago

अशोकनगर 23 जुलाई 2022-94.jpegम0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर डॉ. लखनलाल गोस्वामी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम कदवाया स्थित कस्तूरबा बाई बालिका छात्रावास में पंच ‘‘ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित बालिकाओं के माध्यम से वृक्षारोपण कर उनके पोषण की जिम्मेदारी छात्रावास कार्यकर्ता को सौंपी गई। साथ ही छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुये वृक्षों की उपयोगिता, नालसा की स्कीम- बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सहायता योजना, 2015, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्य के बारे में जानकारी दी गई।