जिला स्तरीय मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना कार्यक्रम आयोजित

in #mp2 years ago

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजनांतर्गत 1700 करोड रूपए की राशि किसानों के खातों में अंतरित

अशोकनगर -97 (1).jpegमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को रीवा से मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 82 लाख कृषक परिवारों को 1700 करोड रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किसानो के खातों मे डाली गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम तुलसी पार्क अशोकनगर में प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यात्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य तथा अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी कि अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, एसडीएम डॉ नेहा जैन,किसान मोर्चा जिला अध्‍यक्ष श्री बबलू यादव,जिला महामंत्री श्री धर्मेद्र रघुवंशी किसान संघ प्रतिनिधि श्री प्रकाश सिंह रघुवशी,पूर्व नगरपालिका उपाध्‍यक्ष श्री महेंद्र भारद्वाज,उपसंचालक कृषि श्री के.एस. केन,कृषि वैज्ञानिक डॉ.बी.एस. गुप्‍ता, जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राज्‍यमंत्री श्री यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा किसानों एवं गरीबों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों को मान सम्‍मान देने के लिए किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार रूपए एवं राज्‍य सरकार द्वारा 4 हजार रूपए सम्‍मान निधि की राशि किसानों को उपलब्‍ध कराई जा रही है। इसका लाभ पूरे देश के किसानों को मिल रहा है। जिला अशोकनगर के 1लाख 28 हजार के किसानों को 25 करोड 60 लाख रूपए की राशि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किसानों के खातों में डाली गई। उन्‍होंने कहा कि किसानों को खाद,बिजली की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश ऐसा पहला राज्‍य है जिसमें छात्र-छात्राओं को सुपोषण अभियान के तहत मूंग दाल का वितरण कराया है।
अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के अंतर्गत किसानों को सम्‍मान देने के लिए जिले के किसानों के खातों में सम्‍मान निधि की राशि प्रतिवर्ष सवा सौ करोड़ रूपए की राशि डाली जा रही है। उन्‍होंने किसानों से कहा कि वें प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हों। खेतों उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए नरवाई को न जलाएं।
भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री उमेश रघुवंशी ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए केंद्र एवं राज्‍य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। किसानों को केंद्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा सम्‍मान देने के लिए सम्‍मान निधि राशि उपलब्‍ध कराई जा रही है। साथ ही आवागमन की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तथा उज्‍जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्‍शन फ्री दिए जा रहे है।
कृषकों को मुख्‍यमंत्री सम्‍मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजनांतर्गत प्रतीक स्‍वरूप पूरन सिंह,ब्रजभान सिंह,राजा सिंह,फूलसिंह,बहादूर सिंह,विक्रम सिंह,‍पुन्‍ना,‍शिवराम सिंह,प्रीतम सिंह को सम्‍मान निधि के प्रमाण पत्र दिए गए।
इसी प्रकार जिले में जैविक खेती को अपनाने वाले जैविक कृषक मोहन सिंह रात्रिखेडा,सुरेंद्र सिंह डुगासरा,रामजीलाल देपराई,खुमान सिंह चिरोली चक्‍क,राम सिंह यादव पिपरोदा तथा सुनील सिंह रघुवंशी सोवत का सम्‍मान किया गया।
इसी प्रकार मध्‍यान भोजन के तहत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मूंग का वितरण 08 बच्‍चों को किया गया।
मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया
कार्यक्रम में रीवा से प्रसारित मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। 97 (4).jpeg97 (3).jpeg