डीएम ने अधिकारियों के साथ की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220413-WA0075.jpg

बुलंदशहर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला कार्य योजना एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
निर्देशित किया गया कि जिन बालिकाओं ने कक्षा 05 उत्तीर्ण कर कक्षा 06 में प्रवेश लिया है और जिन बालिकाओं ने कक्षा 08 उत्तीर्ण कर कक्षा 09 में प्रवेश लिया है उन बालिकाओं के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण किये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में कार्यक्रम कराए जाने हेतु सुझाव लेते हुए कार्यक्रम कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर की स्थापना एवं क्रियान्वन के संबंध में चर्चा/विचार विमर्श किया गया। वन स्टॉप सेंटर की स्थापना हेतु भूमि के चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में राजकीय संप्रेक्षण गृह में संवासी बच्चो के संबंध में समीक्षा करते हुए बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत चल रही स्पॉन्सर शिप योजना, फोस्टर केयर योजना की समीक्षा की गई। जिसमे जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 8 बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया जा रहा है तथा बाल कल्याण समिति के माध्यम से 4 बच्चो को फोस्टर केयर योजना अंतर्गत फोस्टर केयर में दिया गया है। जनपद में संचालित चाइल्ड लाइन को उपयुक्त स्थान पर स्थापित किये जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एसपी सिटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, रेलवे सुरक्षा बल से उप निरीक्षक, पीसीपीएनडीटी से जिला कॉर्डिनेटर, विशेष किशोर पुलिस इकाई , श्रम आयुक्त, जिला प्रोबेशन अधिकार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रभारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी, ए आर टी ओ , महिला कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी , सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर एवम महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।