गिरफ्तार अनशन कारी मनीष सिंह का किया गया स्वास्थ्य जांच

in #gogri2 years ago

IMG_20221007_120242.jpgगोगरी रणवीर - जिले के सन्हौली दुर्गा मूर्ति विसर्जन में हुए हंगामा के बाद सड़क जाम कर न्याय मांगने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन करने के मामले में शिक्षक नेता मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसको की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोगरी थाना पर लाकर हाजत में रखा गया था, जहां गोगरी थाना अध्यक्ष रणजीत कुमार ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रेफरल अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश से गोगरी थाना पर गिरफ्तार अनशनकारी शिक्षक नेता मनीष सिंह के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया है, जहां गोगरी के अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश नें स्वास्थ्य जांच के बाद बताया कि फिलहाल मनीष सिंह की स्थिति सामान्य है. बताते चलें कि शिक्षक नेता मनीष सिंह ने इस बाबत बताया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और मूर्ति विसर्जन के दौरान कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार करने वाली पुलिस प्रशासन पर उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक जेल में बंद रहने के बाद भी आमरण अनशन जारी रहेगा.