एसडीओ और डीएसपी नें सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ किया बैठक

in #gogri2 years ago

गोगरी रणवीर - दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू रहने को लेकर गोगरी नगर परिषद कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन और डीएसपी मनोज कुमार ने गोगरी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक किया. जिसमें संयुक्त रुपसे तमाम थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना रहना है. साथ ही निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व की पहचान कर उसके खिलाफ 107 की कार्रवाई की जाए. साथ ही वैसे लोगों की पहचान कर एक लिस्ट बनाई जाए और उस पर नजर रखी जाए. डीएसपी मनोज कुमार ने तमाम थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने निर्धारित स्थानों पर मुस्तैदी से रहना होगा. जबकि एसडीओ श्री सुमन ने तमाम पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अलावा आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी को कहा गया की कोई भी प्रत्याशी मेला परिसर में किसी को प्रलोभन नहीं दें, मिठाई ना बांटे, पैसे ना बांटे, प्रचार प्रसार ना करें, अपना पोस्टर बैनर नहीं लगाये, इसका ख़ास ध्यान रखें. मेला में डीजे किसी सूरत पर नहीं बजे, भड़काऊ और अश्लील गाना नहीं बजे इन सभी बातों का ख़ास ख्याल रखना है. निर्धारित रूट से ही मूर्ति का विशर्जन किया जाना है. इस मौके पर गोगरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विभा कुमारी मडैया थानाध्यक्ष विजय सहनी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.Videoshot_20221003_152742.jpg