फ्यूचर लीडर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

in #bdn2 years ago

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सर्वप्रथम विद्यालय डायरेक्टर वी पी सिंह एवं विद्यालय एमडी राहुल कुमार सिंह एवं समस्त अतिथि गण के द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही राष्ट्रगान एवं बच्चों द्वारा अमर शहीदों के जयघोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा, IMG-20220815-WA0039.jpgतत्पश्चात झंडा गान एवं कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके हुई एवं समारोह के मुख्य अतिथि एबीएसए अशोक पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना सीखें, साथ ही आजादी का सही अर्थ भी जानें और उनका हमेशा सम्मान करें,जिन्होंने अपने जीवन को आजादी के लिए बलिदान कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने आजादी के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किए एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविताएं सुनाई।IMG-20220815-WA0041.jpg
विद्यालय डायरेक्टर वी पी सिंह ने देश के अमर वीरों को नमन कर बच्चों को उनके द्वारा चले मार्ग पर चलने को प्रेरित किया और देश को समृद्ध बनाने में अपनी अपनी क्षमता अनुसार योगदान देनें की अपील की। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की एवम् उपस्थिति अभिभावक भुवनेश कुमार सिंह, जगमोहन सिंह, आशीष शर्मा, सुमित सिंह कुलदीप सिंह आदि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन केशव शर्मा ,पूर्णिमा वशिष्ठ, तान्या वार्ष्णेय कक्षा 7 एवम् शौर्य प्रताप सिंह कक्षा 6 ने किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कीर्ति गुप्ता ,ऐश्वर्या माहेश्वरी ,वरुण सिंह, प्रशांत सिंह ,एसआर आर्य, विश्वजीता ,प्रिया वार्ष्णेय, पारुल वार्ष्णेय, स्वाति ,निधि पटेल ,नेहा फरीन ,अर्शी, ज्योति, दीक्षा ,अंजलि ,अमित, पूनम चौहान ,मोहिनी, दिव्यांशी, विदित, देवांश आदि मौजूद रहे।
नईम आजाद रिपोर्टरIMG-20220815-WA0040.jpg