दो दिवसीय लीगल मित्रा प्रशिक्षण समापन

in #plan2 years ago

कोलायत क्षेत्र के IMG-20221117-WA0017.jpgबीठनोक में गुरूवार को प्लान इंडिया संस्थान द्वारा दो दिवसीय लीगल मित्रा प्रशिक्षण का समापन किया गया है । प्रोग्राम मैनेजर फतेसिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस दोरान बालिकाओं को बाल विवाह पर्तिछेद अधिनियम 2006 बाल संरक्षण बाल अधिकारों व दहेज प्रथा के बारे में जानकारी दी। एस बी वी एम किशन सिंह , राम सिंह ने कहा कि बाल विवाह करने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है। जो उम्र खेलने व पढ़ने कि होती है उसमें पारिवारिक जिम्मेदारियां आ जाती है । इसलिए हमें इस कुप्रथा को हमारे समाज से जड़ से उखाड़ना है । इसलिए हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। साथ ही बालिकाओ को बताया कि हमे हमारे गांवों में जाकर विधालय व मोहल्ले में अन्य बालिकाओं के साथ सत्र लेना है और उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देनी है । एस बी वी एम रामसिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण में 4 गांवों कि 26 बालिकाओं ने भाग लिया है और उन्हें बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी । एस बी वी एम मधु ने गुड टच व बैंड टच कि जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में हमें सतर्क रहने कि बहुत ही जरूरत है । हमारे अंदर इतनी समझ होनी चाहिए कि कोई व्यक्ति हमें स्पर्श करता है तो उसकी नियत कैसी यदि किसी तरह का टच आप को बुरा लगे तो तुरंत बिना घबराए उसे रोके ।