प्रधान व रोजगार सेवक के बीच तूल पकड़ा विवाद

in #up2 years ago

सिद्धार्थनगर : इटवा ब्लाक क्षेत्र में प्रधान व रोजगार सेवक के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इधर नया प्रकरण ग्राम पंचायत महादेव का है, जहां के ग्राम प्रधान ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए खंड विकास अधिकारी खिलाफ अनिश्चित काल तक बिना अन्न-जल के भूख हड़ताल व धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, वहीं रोजगार सेवक संघ ने भी इससे संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। प्रधान रामानंद यादव ने कहा कि उनका गांव नवसृजित ग्राम पंचायत है। दो माह से बीडीओ की कार्यप्रणाली से त्रस्त हैं। एक रोजगार सेवक जो तीन-तीन ग्राम पंचायतों में काम कर रहे हैं, जिससे वे संतुष्ट नहीं है। उनको हटाने के लिए खंड विकास अधिकारी से लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार, मुख्य विकास अधिकारी को पत्र दे चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत में विकास कार्य बाधित है। अब जब तक रोजगार सेवक की तैनाती नहीं हटती है, वह 24 अगस्त से बीडीओ कार्यालय के सामने भूख हड़ताल व धरने पर बैठेंगे।उधर रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम तीरथ गिरी ने कहा कि प्रधान गलत आरोप लगा रहे हैं। इसकी जांच कर प्रधान के ऊपर कार्यवाही की जाए। कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह भी बुधवार को खंड विकास कार्यालय के सामने भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। तहसीलदार धर्मवीर भारती ने कहा कि प्रधान ने ज्ञापन दिया है। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

Screenshot_20220824-082624_1.png