UP Siddharthnagar News: कचरा मुक्त वातावरण में सभी की सहभागिता जरूरी

in #up2 years ago

सिद्धार्थनगर : विकास खंड अंतर्गत ग्राम गौरा में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। बिखरे पड़े फसल अवशेष को एकत्रित करने के लिए पालीथिन बैग वितरित किया गया। साथ ही अवशेष को सड़ाने के लिए दवाएं भी दी गईं, जिससे कृषक अवशेष को सड़ाकर खाद बना सकें।कृषि विज्ञान केंद्र सोहना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्र अध्यक्ष व वरिष्ठ विशेषज्ञ डा. ओम प्रकाश वर्मा ने स्वच्छता राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। कचरा-मुक्त वातावरण में सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी किसान जो भी खरपतवार फसल के अवशेष बिखरे पड़े रहते हैं, उनको इकट्ठा कर खाद बनाएं और इसका उपयोग खेत में करें।कृषि विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मात्र आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी है। सभी कृषक इस दिशा में जागरूक हों और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। डा. शेष नारायण सिंह, डा. एस के मिश्रा व प्रवेश कुमार ने भी संबोधन में किसानों को साफ-सफाई रखने के साथ फसल अवशेष को खाद के रूप में प्रयोग करने पर जोर दिए। कार्यक्रम में राम शब्द, गोरखनाथ, खोदई, बजरंगी लाल, चुन्नी, शीला, कलावती आदि किसान उपस्थित रहे।

Screenshot_20220824-081947.png