शिक्षकों का शुरू हुआ चार दिवसीय प्रशिक्षण

in #teachers2 years ago

Screenshot_20220824-084313.png

बस्ती: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मंगलवार को कप्तानगंज के ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक संवर्ग के अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही शिक्षा की आधारशिला क्रियान्वयन एवं संदर्शिका का बेहतर उपयोग करने के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करेगा । जो भी प्रशिक्षण प्राप्त करें उसको अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास करें। सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के क्रम में विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण समय समय पर दिए जा रहे हैं जो हमारी शैक्षिक व्यवस्था को समृद्ध कर रहे हैं। सीमैट इलाहाबाद के निगरानी व दिशा निर्देश में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, हरिकेश यादव, जयप्रकाश, अरविंद निषाद, रामकेवल ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, सुधीर कुमार तिवारी, हरेंद्र यादव, बीपी आनंद, शिव प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार, हयात मोहम्मद, सुशील कुमार, अशोक कुमार मिश्र, डा. कंचन माला त्रिपाठी, वंदना त्रिपाठी, साधना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।