नगर पालिका द्वारा खुदवाया गया गड्ढा राहगीरों के लिए बना मुसीबत

in #hardoi2 years ago (edited)

@ लीकेज सही कराने के लिए एक सप्ताह पहले खुदवाया गया था गड्ढा ।

सांडी नगर पालिका द्वारा किला से लेकर ईदगाह चौराहे तक रोड बनवाने का टेंडर कराया गया था जिस रोड को बनाने के लिए ठेकेदार ने लगभग 15 दिन पहले रोड को मलवा हटाना शुरू किया था जोकि पूर्ण रूप से अभी तक नही हट पाया है रोड के साइड की नालियां जाम है मलवा हटाए जाने से मोहल्ला औलाद गंज बौना चौराहा के निकट पालिका की सप्लाई लाइन में लीकेज मिला जिस को सही कराने के लिए पालिका द्वारा 1 सप्ताह पूर्व जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदवाया गया था जो कि आज भी खुदा पड़ा है ना ही लीकेज सही हो पाया और ना ही गड्ढे को बंद कराया गया जिससे रोड पर पानी बह रहा है जनमानस को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है पैदल निकलना भी दुश्वार है गड्ढे में पानी भरा हुआ है जिसमें 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति रात में गिर गया था जिसे मोहल्ले वालों की मदद से बाहर निकाला गया नहीं तो उसके साथ कोई भी घटना हो सकती थी पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है और पालिका की सप्लाई में गंदा पानी भी आ रहा है लोगों को पानी पीने के लिए या अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पड़ोस में समर चलवा कर पानी भरना पड़ रहा है चौराहे पर इंडिया मार्का नल नही लगा है चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल गुप्ता को बताया जाने के बाद भी इस गड्ढे का कोई भी निस्तारण नहीं कराया गया जो कि IMG-20220517-WA0212.jpgआज भी जनमानस के लिए मुसीबत बना हुआ है बल्कि शिकायतकर्ता को धमकाया भी गया और बुरा भला कहा जिन लोगों के घरों के सामने गड्ढा खुदने से समस्या बनी हुई है उन लोगों में दिलशाद पुत्र खुर्शीद आतिशबाज आरिफ पुत्र कमरुद्दीन इश्तियाक खां कन्नापुर अल्लाह वली कुरैशी पुत्र बुल्ला फरमूद पुत्र महमूद जलील पुत्र करीम बख्श आदि के घरों के सामने रोड पर पानी बह रहा है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को और बड़ों को भी निकलने में काफी दिक्कत हो रही है ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक रोड का पूरा मलवा भी नहीं हटाया गया है और ना ही निर्माण कार्य को शुरू कराया गया है जबकि स्टीमेट में रोड से मलबा हटाकर दोबारा इंटरलॉकिंग बिछाने का प्रावधान था मोहल्ले वालों का कहना है जब कार्य इतना धीमा होना था तो थोड़ी-थोड़ी रोड को खुद वाना चाहिए था और निर्माण होता रहता पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से पालिका की सप्लाई में भी लगातार गंदा पानी आ रहा है जिससे कई मोहल्लों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।