अतिक्रमण को लेकर कोतवाली में हुयी बैठक

in #hardoi2 years ago

भवन स्वामियों द्वारा पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली बनी चर्चा का विषय

कछौना/हरदोई :- प्रदेश में योगी सरकार अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त है। जिसके लिए नगर में नोडल अधिकारी तहसीलदार की अगुवाई में कोतवाली कछौना में व्यापारियों व पटरी दुकानदारों के साथ बैठक कर संवाद किया गया।तहसीलदार संडीला अंबिका चौधरी ने बताया सड़क पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर रखें। नाला के अंदर सामग्री न रखें। मार्गों के दोनों तरफ पटरी दुकानदारों और रेहड़ी वालों के अतिक्रमण के कारण आवागमन कठिन हो जाता है। जिसके कारण आए दिन राहगीर चुटहिल होते हैं। सड़क के किनारे सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता धीरे-धीरे पूरे मार्ग को घेर लेते हैं। जिनको मिली जानकारी के अनुसार पीछे के भवन स्वामियों ने संरक्षण दे रखा हैं। जिनसे प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की अवैध वसूली करते हैं। जिससे पूरा नगर अतिक्रमण की चपेट में आ जाता है। कई भवन स्वामियों ने नाला के ऊपर पत्थर डालकर पक्का निर्माण कर लिया है। जिससे नालों की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। जिससे जल निकासी की समस्या खड़ी हो जाती है। वही जानकारी के अभाव में सिंगल यूज प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग होने से नालियां चोक हो जाती हैं। वही जानवरों को खाने के कारण काफी नुकसान होता है। प्लास्टिक का हमारे स्वास्थ्य पर काफी नुकसान होता है, इसलिए आप लोग सामान के लिए थैले का प्रयोग करें। बाबूलाल पुलिया से कछौना चौराहे तक अतिक्रमण के कारण आवागमन दुष्कर हो जाता है। मौरंग, सीमेंट विक्रेता दुकान के आगे सड़क पर मौरंग, गिट्टी व बालू के ढेर लगाते हैं। वहीं रेलवे स्टेशन फाटक के दोनों ओर अनियंत्रित ई रिक्शा चालकों के खड़े होने व ठेला लगाए जाने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। शासन/प्रशासन की हीला हवाली के चलते कस्बे की गलियों में लोगों ने घरों के बाहर मार्गों पर शौचालय व जीन बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। अभियान चलाने से पूर्व सभी पटरी दुकानदार व रेहड़ी दुकानदार व ठेला लगाने वालों को चिन्हित कर इनकी रोजी रोटी न प्रभावित हो इसलिए इनको पुनर्स्थापित किया जायेगा। जिसमें व्यापारियों ने अलग-अलग सुझाव दिए।

              इस बैठक में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, लिपिक जय बहादुर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, युवा मोर्चा के रवि गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील गुप्ता, ब्रह्म कुमार सिंह, सभासद गण धर्मेंद्र कुमार सिंह, मो० इरफान, प्रदीप गुप्ता, मेराज मंसूरी, व्यापारी गण मो० जाबिर, महामंत्री अवधेश गुप्ता, जीतू गुप्ता, अनुज गुप्ता, नीलेश गुप्ता, नामित सभासद अनीता गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।