मां की मूर्तियों को घग्गर में विसर्जित करने उमड़े श्रद्धालु

in #wortheum2 years ago

★ दस दिवसीय दुर्गा महोत्सव का आयोजन बुधवार को मूर्ती विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ।

Screenshot_20221008_130112.jpgकछौना(हरदोई) :- कोतवाली क्षेत्र की रैसों ग्राम सभा स्थित गोवर्धनी देवी मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के अवशर पर दस दिवसीय दुर्गा महोत्सव बुधवार को मूर्ती विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ।
बताते चले रैसों ग्राम सभा की आबादी से दूर जंगल में स्थित प्राचीन गोवर्धनी देवी मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के अवशर पर जय माँ गोवर्धनी कृपा समिति रैसों द्वारा दस दिवसीय दुर्गा महोत्सव का आयोजन बुधवार को मूर्ती विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ।
दस दिवसीय दुर्गा महोत्सव के सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष गौरव मिश्ना ने बताया कि छब्बीस सितंम्बर से आठ दिवसीय दुर्गा भगवत कथा का समापन और रात्रि जागरण तीन अक्टूबर को सम्पन्न हुआ चार अक्टूबर को कन्या भोज और पाँच अक्टूबर को मूर्ती विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ।और यह भी बताया कि बीते तेरह वर्षों से उक्त आयोजन जय माँ गोवर्धनी कृपा समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है।जिसमें गांव सहित आस पॉस के गांवो के ग्रामीण बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।बुधवार को नैमिस धाम के देव देवे सुरन में गोमती नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय दुर्गा महोत्सव सम्पन्न हुआ। उक्त पूरे आयोजन मे मुख्य रूप से समिति के दीपू पाण्डे,विशाल कृष्ण भरद्वाज,वैभव पाण्डे,गुलाब सिह,सजीव मौर्य,राधे श्याम पाण्डे,मोले मौर्य,मुन्नन मौर्य,ललित सिंह,गोलन चौरसिया,शोभित चौरसिया,अवधेश मौर्य,लाला चौरसिया,माता प्रसाद मौर्य,सत्यम मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता सामिल रहे।