अरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

in #agarmalwa2 years ago

आगर मालवा सुसनेर - शराब लेने की बात लेकर गालियां देने व चाकू से मारपीट करने वाले अभियुक्त को सुसनेर न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (सुश्री कंचन चौकसें ) ने जेल वारंट बनाकर जेल भेजा।
मीडिया प्रभारी एवं एडीपीओ पवन सौलंकी, सुसनेर ने बताया कि फरियादी ने थाना सुसनेर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/3/22 को हम दोनों सुसनेर मठ मंदिर के सामने देशी शराब की दुकान पर नौकरी करते है आज रात रोजाना की तरह 11ः00 बजें मैं और मेरे साथी ने दुकान बंद करके हम दोनों खाकर दुकान में सो गये थे रात करीबन 01ः30 बजें दुकान की काउंटर खिडकी खटखटाने की आवाज सुनकर हम दोनों उठ गये देखा तो तीन व्यक्ति काउंटर पर खडे थे जो हमको बोले की शराब दे जिनको हमने मना किया कि 11ः00 बजें दुकान बंद हो गयी है दुकान बंद होने के बाद शराब नही देते है सुबह 08ः00 बजें दुकान खुलने पर शराब दे देगें तो अभियुक्तगण हमें नंगी नंगी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तू हमको जानता नही है हम यहां के दादा है मैं और मेरा साथी दुकान से बाहर निकले तो अभियुक्तगण ने थप्पड मुक्कों से मारपीट की और एक अभियुक्त ने चाकू निकालकर मारी जो मुझे बायें हाथ के अंगुठा और अंगुलियों में लगी चिल्लाचोट करने पर वे लोग भाग गये फिर मेरा साथी को ईलाज हेतु अस्पताल सुसनेर में ले गये मेरी चोट का ईलाज करवाकर थाने पर रिपोर्ट को आए
थाना सुसनेर पर धारा 323,294,324,327,34 भादवि में प्रकरण पंजीबद्व किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
जहाँ से माननीय न्यायालय ने शासन की ओर से एडीपीओ पवन सौलंकी द्वारा प्रस्तुत तर्को से सहमत होते हुए अभियुक्त को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा।