स्वीकृत आवास समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों को दिलाई शपथ

in #agarmalwa2 years ago

आगर मालवा 9 मई। जिला स्तरीय सुशासन टीम ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर शासन की योजनाओं एवं प्रचलित कार्यों के जानकारी ली। सेक्टर अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर जलाभिषेक अभियान अंतर्गत प्रचलित अमृतसर सरोवर और जीर्णाद्धार कार्यों का जायजा लेकर कार्य की प्रगति देखी गई। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत घुरासिया में सेक्टर अधिकारी द्वारा पंचायत विभाग के मैदानी अमले के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें स्वीकृत आवास का निर्माण निर्धारित मापदंड अनुसार समय-सीमा में करवाने हेतु शपथ दिलवाई गई। ग्राम पंचायत पचौरा में सेक्टर अधिकारी द्वारा पंचायत के अधिन आने वाले ग्राम अभयपुर में अमृत सरोवर का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने पाया कि तालाब निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जो लगभग समय-सीमा में पूर्ण हो जायेगा। इसी के साथ सेक्टर अधिकारियों ने गांव में लोगों से चर्चा कर पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत में संबंधित शिकायतकर्ता से संपर्क कर सुशासन सेक्टर द्वारा उनकी समस्या का यथाशीघ्र समाधानकारी निराकरण करवाने हेतु आश्वस्त किया गया। टीम द्वारा गांव में खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा केन्द्र एवं प्रदेश शासन की अन्य जनकल्याकणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को मिल रहे हैं लाभ के बारे में जानकारी ली गई।