आगर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

in #agarmalwa2 years ago

एंकर- आगर मालवा जिले की पुलिस को अवैध शराब बनाने के उपयोग में आने वाले 25000 लीटर ओवर प्रूव्ड केमिकल को जप्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जप्त केमिकल के टैंकर के साथ 2 अंतरराज्जीय तस्कर भी गिरफ्तार किये गए है। जप्त किये गए केमिकल की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 3 दिन पहले 2 मई को इसी तरह के 5200 लीटर केमिकल के साथ पकड़ाए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। आगर मालवा एसपी द्वारा गठित टीम ने शिवपुरी जिले के एक गोदाम से दबिश देकर केमिकल से भरे टैंकर को जप्त किया है। पुलिस को जप्त टैंकर के साथ भुटान के पेपर भी मिले है। ऐसे में तस्करी में भुटान, राजस्थान, हरियाणा से तार जुड़े होने की भी पुलिस जांच कर रही है।

विओ - पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 02 मई को नाकाबंदी कर एक संदिग्ध कंटेनर को जप्त किया था। जिस पर अपराध क्रमांक 308/22 धारा 34(2), 49-ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्द किया गया था। गिरफ्तारशुदा आरोपी सोमबीर जाट द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा अन्य आरोपियों की धरपकड किये जाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर गठित टीम द्वारा जिला शिवपुरी स्थित गोडाउन पर दबिश दी गई, जहाँ पर से अन्य दो आरोपी रविन्द्र डागर एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार कर गोडाउन की तलाशी ली जाने पर वहाँ पर खडे एक टैंकर क्रमांक HR58 A5464 को कब्जे में लिया गया। टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें से लगभग 25000 लीटर कीमती 5 करोड रुपये का अवैध जहरीला पदार्थ ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल) जब्त किया गया हैं, जो अवैध शराब बनाने के काम में आता हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल) कहां से प्राप्त किया एवं किन- किन व्यक्तियों को सप्लाई किया जाता है इस संबंध में पुछताछ की जा रही हैं। तीन दिनों में अब तक कोतवाली पुलिस द्वारा 30200 लीटर जहरीला केमिकल ओपी और एक कंटेनर व टैंकर जप्त किया जा चुका है, साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा टीम को 10000/- रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की गई हैं ।