पचलाना में स्व-सहायता समूह के सदस्यों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

in #agarmalwa2 years ago

IMG-20220427-WA0000.jpg

आगर मालवा, 26 अप्रैल/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल द्वारा मां बगलामुखी सी.एल. एफ़ ग्राम पचलाना , विकासखंड नलखेड़ा पर 30 स्व-सहायता सदस्यों हेतु 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 25 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रदान किया गया।
समापन कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री हेमंत रामावत, प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग बोर्ड श्री अवधेश शर्मा, शाखा प्रबंधक एयू बैंक श्री अभिलाष चंदेल, जिला कार्यक्रम समन्वयक एम पी कॉन श्री राकेश चौहान, प्रबन्धक लालबाबू गवली, मास्टर ट्रेनर कासिम उपस्थिति थे।
कार्यक्रम के दौरान श्री हेमंत रामावत द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा, फीडबैक, रोजगार के अवसर आदि पर जानकारी दी गई। श्री अभिलाष चंदेल द्वारा बैंकिंग के बारे में एवं विभिन्न बैंकिंग स्कीम व स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई। श्री अवधेश शर्मा द्वारा हैंडलूम स्थापित करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सृजन कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म, लघु उद्यम स्थपित करने एवं विंध्या वैली ब्रांड पर उत्पाद का पंजीयन कर विक्रय किये जाने के विषय में जानकारी दी। श्री राकेश चौहान द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में उत्पाद निर्माण ,विपणन सुविधा रोजगार के विभिन्न अवसर आदि के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सभी 30 प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के एवज में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गए। प्रशिक्षण आयोजित कराने हेतु सभी प्रतिभागियों ने कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, डीपीएम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एमपी कॉन संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन समूह सदस्य पचलना राधा बैरागी द्वारा किया गया एवं उपस्थितजनों का आभार जिला समन्वयक एमपी कॉन ने माना। इस दौरान समूह की 30 महिला सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।