अधूरा पड़ा सब्जी मंडी का निर्माण, सडक़ पर संचालित हो रही मंडी

in #ishu2 years ago

IMG_20220720_194330.jpgअनूपपुर। नगर पालिका कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में लाखों रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की धीमी गति के कारण निर्माण कार्य अब तक आधी अधूरी स्थिति में है। जिसके कारण सब्जी मंडी का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण व्यापारियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर ही साप्ताहिक बाजार लगाना व्यापारियों व किसानों की मजबूरी बन गई है। यहां काम आरंभ होने के बाद से व्यापारियों को सर्दी, गर्मी, और बारिश के बीच अपनी दुकान लगानी पड़ती है। जिसमें कभी कभी छोटे-व्यापारियों को घाटे का व्यापार हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि इस कार्य का ठेका पसान निवासी किसी भाजपा नेता को दिया गया है। जिसके समय सीमा का ध्यान न रखते हुए मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने के आरोप भी वार्ड वासियों ने लगाए हैं। साथ ही इस निर्माण कार्य की जांच कराने की भी मांग की है। सडक़ पर लगती है सब्जी मंडी, यातायात होता है प्रभावित सब्जी मंडी निर्माण कार्य में लेटलतीफी के कारण साप्ताहिक बाजार नगर की मुख्य मार्गो पर ही वर्तमान में लग रही है। जिसके कारण जहां आवागमन अवरुद्ध होता है। वहीं दूसरी ओर सब्जी व्यापारियों को बैठने के लिए जगह भी उपलब्ध नहीं होती। जिसके कारण ग्राहक तथा व्यापारी दोनों को ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है । स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ निर्माण में गुणवत्ता की जांच की मांग की है।