कहो तो कह दूं

in #political2 years ago

IMG_20220803_125855.jpgकहो तो कह दूं
पं अजय मिश्र
चाणक्य-चंद्रगुप्त की जोड़ी मचा सकती है कमाल
अनूपपुर। निकाय चुनाव में जीते पार्षदों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख अब मुकर्रर हो चुकी हैं और इसी के साथ जोड़ तोड़ कर अपने खेमें से निकाय सरकार बनाने की कवायद भी आकार लेती जा रही है, जिले के मुख्यालय अनूपपुर में भाजपा अपने ही बुने जाल में अब बुरी तरह उलझ कर रह गई है बौने कद के योजनाकरों ने आदमकदो को घर बैठा कर खुद घर फूंक तमाशा देखने की तैयारी में है,
भारतीय जनता पार्टी इस नपा चुनाव को जीतती है तो बडके भैया का कद लार्जर देन लाईफ हो जायेगा, अगर हारती है तो बडक़े भैया का भविष्य भाजपा में क्या होगा इसकी अभी से भविष्यवाणियां चौक चौराहे पर हो रही है। साथ ही वर्तमान की परिस्थितियों के मद्देनजर जो कहा जा रहा है कि कहीं भाजपा अंतरविरोधियों के मकडज़ाल में तो नही फंस गई अनूपपुर की स्थिति आज वैसे ही है जैसे कोई नटी आसमान में तने रस्से पर बांस लेकर संतुलन साधे धीमी गति से ढोलक की थाप पर आगे बढ़ रही है और जनता मेले के तमासबीनों की भांति आवाक और हतप्रभ बनी खड़ी है। चाणक्य-चंद्रगुप्त जोड़ी की बात की जाये तब पता चलता है कि चाणक्य अपमान का घूंट कसम के साथ पीते है और राजनीति से गुमनाम चंद्रगुप्त को राजा बना डालते है, ऐसे में घनानंद सिर्फ तबला बजाते ही नज़र आते हैं शह मात के इस खेल में बडक़े भैया चारणभाट से घिरे रहे और बाजी खेमें दर खेमे बदलती रही, अब राजनीति के पंडित पुर्वानुमान के मापदण्डों पर जितनी ही भविष्यवाणियां करले राजनीति का खिलाड़ी अपना दांव लगा चुका है बहरहाल आप तो इस बदलती राजनीति का मज़ा लीजिए और इंतजार करिए 12 तारीख का और देखिए हस्तिनापुर का नया सरताज कौन बनता है

Sort:  

हम आपकी सारी न्यूज़ लाइक करते हैं आप भी मेरी न्यूज़ को लाइक कर दीजिए

शानदार

Like and follow me