क्रेसर से उड़ रही धूल फैल रहा प्रदूषण

IMG_20220522_155056.jpgअनूपपुर। अनूपपुर जिला मुख्यालय क्षेत्र क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बेतहाशा प्रदूषण हो रहा है ग्राम पंचायत जमुनी एवं सकरा में जंगल एवं मुख्य मार्ग से लगे क्रेसर ना सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण कर रहा है बल्कि जंगल क्षेत्र एवं वन्य जीव प्राणियों के रहवासी में भी खलल डाल रहे हैं क्योंकि रात्रि में इनकी तेज आवाज से यह लोग इलाका छोड़कर पलायन कर जाते हैं संचालकों द्वारा प्रदूषण किया जा रहा है किंतु प्रदूषण रोकने एवं खनन को रोकने खनिज विभाग ध्यान नहीं दे रहा है बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आधा दर्जन क्रेशर संचालित हैं यहां दिन एवं रात में पत्थर को तोड़कर गिट्टी बनाई जाती है सूत्र यह भी बताते हैं कि रात्रि के अंधेरे में कई बार जंगल से पहाड़ों को खोदकर पत्थर धोया जा रहा है साथ ही क्रेशर के आसपास प्रदूषण रोकने पुख्ता उपाय नहीं किए जा रहे हैं खासकर ग्राम पंचायत जमुबि में बगैर चहारदीवारी धूल एवं पत्थर हवा में उड़ कर आसपास के क्षेत्र की हवा को दूषित कर रहे हैं।

Sort:  

good news

Nice