रथ यात्रा को कलेक्टर व जिपं. उपाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*

in #chariot2 years ago

IMG-20220808-WA0007.jpg5 दिवसीय तिरंगा रथ यात्रा को कलेक्टर व जिपं. उपाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*

5 दिवसीय यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगा तिरंगा रथ

अनूपपुर 08 अगस्त 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत चलाए जा रहे सघन जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा रथ यात्रा का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार कोतमा श्री भागीरथी लहरे, पार्षद श्री प्रवीण सिंह चंदेल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, श्री विवेक बियानी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री हेमन्त खैरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, खनिज अधिकारी आशालता वैद्य, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग मंजुला सेन्द्रे, महाप्रबंधक उद्योग श्री आर.एस. डाबर, एकलव्य स्कूल, मॉडल स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य, जनप्रतिनिधिगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा तिरंगा रथ यात्रा में बाईक रैली में शामिल शिक्षक, कलश यात्रा में शामिल छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्राम बहपुरी के जनजातीय गुदुम लोकनृतक दल ने भी अपनी प्रस्तुति दी। तिरंगा रथ यात्रा कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर ग्राम बरबसपुर, पसला, फुनगा, पयारी, बदरा, रेउंदा, डोला, डूमरकछार, कोठी, निगवानी, ठोड़हा, गोहन्ड्रा आदि स्थानों पर पहुंची। 5 दिवसीय तिरंगा रथ यात्रा जिले के विभिन्न क्षेत्रों को कव्हर करते हुए 13 अगस्त को अमरकंटक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा के लिए संबंधित विकासखण्डों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तिरंगा रथ यात्रा के स्वागत, बाईक रैली तथा अन्य गतिविधियों के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं। जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी तिरंगा रथ यात्रा पहुंचेगी, जहां स्थानीय जनों द्वारा यात्रा में सहभागिता की जाएगी।