अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

in #anuppur2 years ago

IMG-20220507-WA0008.jpg
01 हाईवा ट्रक कीमत 25 लाख जप्त

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में दिनांक 05.05.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोगी टोला थाना कोतमा की तरफ से एक हाईवा ट्रक अवैध रेत लोड कर अनूपपुर की ओर विक्री करने जा रहा है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा दिनांक 05.05.2022 को ग्राम जोगी टोला के पास अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की गयी। घेराबंदी के दौरान जोगी टोला मार्ग से अनूपपुर की ओर एक हाईवा वाहन क्र0 एमपी 18 जीए 2781 आता हुआ दिखा। जिसे रोकने पर वाहन में रेत लोड होना पाया गया। वाहन चालक से रेत के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया। अवैध रेत के परिवहन करने पर आरोपी वाहन चालक देवशरन कोल पिता मंगल प्रसाद कोल के विरुद्ध म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 के तहत एवं वाहन स्वामी कमलेश प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन पर चोरी से अवैध रेत परिवहन कराने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। एवं अवैध रेत का परिवहन में प्रयुक्त वाहन हाईवा क्र0 एमपी 18 जीए 2781 कीमत 25 लाख को जप्त किया गया है।

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से रेत के अवैध उत्खनन में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा एवं गठित विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।