गौरीश गुप्ता देखें जा रहे प्नबल दावेदार,अपने प्नतिद्वंदियों को दे सकते हैं मात*

in #election2 years ago

बिजुरी वार्ड क्रमांक 7 से गौरीश गुप्ता देखें जा रहे प्नबल दावेदार,अपने प्नतिद्वंदियों को दे सकते हैं मातIMG-20220917-WA0025.jpg

डोला=अनूपपुर जिले में नगर पालिका के चुनावी माहौल की शुरुआत होते ही चारों ओर दिन प्नतिदिन सियासत गर्म होते जा रही। वहीं चुनाव लड़ने वाले प्नत्याशियों के मन के भीतर धीरे धीरे हार का भय भी कायम होते नजर आ रहा। बिजुरी में होने वाले पार्षद चुनाव की सरगर्मी तेजी पर हैं जो जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर पालिका में देखने लायक है। जहाँ अभी तक की जानकारी के अनुसार 15 वार्डो से 102 प्नत्याशी चुनावी मैदान में आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार खड़े हैं। जहाँ कई उम्मीदवार जीत का दावा करते दिख रहे तो वहीं और भी उम्मीदवारों के भीतर जीतेंगे कि नहीं इस बात का डर भी सता रहा। नगर पालिका बिजुरी में पार्षद के लिये खड़े प्नत्येक प्नत्याशी चुनाव जीतने को प्नयासरत हैं꫰

निर्दलीय प्रत्याशी गौरीश गुप्ता को मिल रहा है वार्ड वासियों का समर्थन और प्यार

नगर पालिका बिजुरी में चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है इस चुनाव में प्रत्याशी वार्ड विकास के लिए दावे करते नजर आ रहे हैं नगर के इस चुनाव मे प्रत्याशी वार्ड वासियों के घरों में जाकर मतदान से मत के आशीर्वाद मांग रहे हैं बिजुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा वार्ड में जागरूक मतदाताओं के घर-घर जाकर मिल रहे साथ ही अपने पक्ष में मत करने के लिए सहयोग मांग रहे हैं जिस तरह से आसपास के वार्ड से भी निर्दलीय प्रत्याशियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि पूरे वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों की ही गूज हो रही है।

कल भी लड़े थे आज भी लड़ेंगे जनता के हक की आवाज बनेंगे गौरीश गुप्ता

बिजुरी वार्ड नंबर 7 के प्रत्याशी गौरीश गुप्ता ने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहां की आप सभी के आशीर्वाद से जीता तो वार्ड के अंदर सबसे बड़ी समस्या जो आज हम विगत कई वर्षों से झेलते आ रहे हैं सड़क उसको जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा साथ ही बिजली,पानी,साफ-सफाई ,पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे वार्ड की जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े उन्हें विश्वास है कि वार्ड की आम जनता सेवा का अवसर देगी जिससे वार्ड की सेवा करूंगा अपने वार्ड में समूची सुविधा उपलब्ध कराते हुए अपने वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।