सड़कों पर कीचड़ और पानी का तालमेल,तो जिले में कीचड़ में खिलेगा कमल

IMG-20220619-WA0016.jpg
दोपहियां वाहनों के लिए तो जान जोखिम में डालकर चलने के समान
अनूपपुर। वर्तमान समय में चुनावी मौसम है जिले के नगर पालिका के चुनाव का षुरुआत हो चुका है पार्षदों के पद लिए पर्चे भरे जा चुके हैं यह दीगर बात है कि अभी भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने पत्ते नहीं खोले हैं इसके बावजूद भी भाजपा एवं कांग्रेस में दलबदल का माहौल बना हुआ है आया राम गया राम के इस खेल में आगे क्या होगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता परंतु अनूपपुर के सड़कों पर गड्ढों और उसमें पानी और कीचड़ की इस समय चारों तरफ भरमार है रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ जहां ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है वहां पर कीचड़ और पानी का तालमेल किस तरह से बन गया है कि इन गड्ढों से होकर गुजर ना दोपहियां वाहनों के लिए तो जान जोखिम में डालकर चलने के समान हैं। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ भारी भीड़ थी दो पहिया वाहन और साइकिल पैदल वाले लाख कोशिश करने के बाद भी अपने आप को कीचड़ से बचकर नहीं निकल पा रहे थे ऐसे ही एक कीचड़ के गड्ढे में फंसे युवक ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से चिल्ला कर कहा कि अरे तुम लोग ब्रिज ही बनाते रहोगे की इन गड्ढों की भी कोई व्यवस्था करोगे सड़क पर मिट्टी फैला दिए हो और बारिश के कारण अब लोगों का इसमें चलना मुश्किल हो गया है हर कोई फिसल फिसल कर गिर रहा है इसकी जिम्मेदारी भी महसूस करो ओवरब्रिज निर्माण में जुटे मजदूर कोई जवाब दे पाते उसके पहले ही कीचड़ में खोए अपने जूते को तलाश कर रहे एक बुजुर्ग ने कहा कि अरे काहे के लिए सड़क से कीचड़ हटाएंगे चुनाव का समय है और इन्हीं की कीचड़ो में से ही तो भाजपा का कमल खिलेगा ऐसी बात सुनकर वहां पर खड़े सभी लोग हंसने लगे और वहां पर कई तरह की राजनीतिक से लेकर कमल और टीचर की कहानियां शुरू हो गई।
आधा किलोमीटर की दूरी तक फैले सड़क पर मिट्टी
ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ आधा किलोमीटर की दूरी तक फैले सड़क पर मिट्टी के ढेर और बारिश के कारण मिट्टी का कीचड़ में बदल जाना अब आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है यहां पर यह बता दिया जाए कि यह रेलवे क्रॉसिंग अनूपपुर के बीचो बीच स्थित है और दिन भर में इस रेलवे क्रॉसिंग से होकर हजारों मोटरसाइकिल एवं सैकड़ों चार पहिया वाहन साइकिल और पैदल चल मतदाताओं के सामने कसम पर कसम खाने वालेने वाले गुजरते हैं यही नहीं चुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरने जाने वाले अधिकतर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओ का भी आना जाना शुरू है परंतु समाज सेवा की मतदाताओं के सामने कसम पर कसम खाने वाले एक भी पार्षद पद के उम्मीदवार ने अभी तक सड़क से मिट्टी का ढेर हटाने की कोई पहल की है यहां पर यह भी बता दिया जाए कि यहीं से कुछ दूरी पर नगरपालिका का भी मुख्यालय है परंतु नगर पालिका द्वारा भी इस विषय में कोई पहल नहीं की जा रही है ऐसे में यह सवाल उठ खड़ा होता है कि सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर और कीचड़ को हटाने की जिम्मेदारी किसकी है।
चल रहा है ओवरब्रिज का निर्माण कार्य
यहां रेलवे क्रॉसिंग पर तो मान लो ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है पर अमरकंटक बाईपास से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से होते हुए सामतपुर तिराहे तक भी सड़क का आधा भाग मिट्टी से ढका हुआ है और जगह-जगह गधे और पानी का जमाव भी देखा जा सकता है यही नहीं बस स्टैंड अनूपपुर में तो मिट्टी नहीं है पर सड़क पर बस स्टैंड के बीचो बीच कई गड्ढे हैं जहां पर पानी का जलभराव देखा जा रहा है रेलवे स्टेशन अनूपपुर के आसपास भी पानी और गड्ढे आम लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
जिले की सड़क में कोई ऐसी सड़क नही जिसमें गढ्डे और पानी न हो
नगरपालिका का कोई ऐसा मार्ग नहीं है जहां पर पानी गड्ढे और कीचड़ ना हो बाजार क्षेत्र की हालत तो दयनीय तो है ही गलियों और बस्ती क्षेत्र में तो यह स्थिति बद से बदतर कही जा सकती है ऐसे समय में जब नगर पालिका का चुनाव होने जा रहा है उस समय भी अपने-अपने वार्डो स्वर्ग बनाने की बात करने वाले सभी भावी उम्मीदवारों की जब अभी इस समस्या पर नजर नहीं पड़ रही है तो इस बात की क्या गारंटी है कि जब वह चुनाव जीतकर आएंगे तो इस समस्या को गंभीरता से खत्म करने की पहल करेंगे।

Sort:  

सुपर स्टोरी

विभाग की उदासीनता

सर जी लाइक कर दिया

गुड़

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

नपा प्रशासन मूक

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

Ok

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा