सोलह श्रृंगार से सजकर महिलाओं ने धूमधाम से मनाया हरियाली सावन महोत्सव

in #event2 years ago

IMG_20220806_143221.jpg

अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

राजेन्द्रग्राम दुर्गा मंदिर परिसर केशरवानी सामुदायिक भवन में विगत दिनों हरे परिधान और सोलह श्रृंगार से सजी धजी महिलाओं ने सामूहिक रूप से सावन के झूले डालकर सावन हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सावन मास के महत्व एवं सृष्टि में हरियाली का अर्थ बताया गया। आयोजन में शामिल महिलाओं ने पारम्परिक सावन गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खुशियां मनाई। इस दौरान आयोजक मंडली द्वारा सभी महिलाओं को चिट के माध्यम से थीम देकर कई मनोरंजक खेल समेत म्यूजिकल चेयर कपल डांस अंत्याक्षरी का आयोजन कराया जाकर जलपान एवं मिष्ठान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

आयोजक मंडली द्वारा विनर प्रतिभागियों को दिया गया उपहार

महिला मंडली द्वारा आयोजित सावन हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में थीम पर आधारित बिभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही महिलाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा बिखेरी जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली प्रतिभागियों को आयोजक मंडली द्वारा पुरुस्कार वितरण किया जाकर सभी महिलाओं को एक एक डिब्बा हरी चूड़ियां प्रदान किया गया।

सावन हरियाली महोत्सव में मुख्य रूप से उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजश्री अग्रवाल, संगीत केशरवानी, अंजना केशरवानी, पिंकी केशरवानी, ज्योति सोनी, सुधा जायसवाल, रानू रजक, आरती श्रीवास्तव, मानसी मिश्रा, विमला दुवे, सुशीला पांडेय, शिल्पा रजनी केशरवानी, सुषमा केशरवानी, मधु तिवारी, रीमा शर्मा, मनीषा गुप्ता, प्रीती गुप्ता, माया अग्रवाल, रेखा गुप्ता, स्वाती ताम्रकार, लता सिंह, in रेखा गुप्ता, शालनी गुप्ता सहित सैकड़ों महिलाओं ने उपस्थित होकर हरियाली महोत्सव मनाये।