सर्प प्रहरियों ने तीन दिन में पकड़े 40 से अधिक सांप*

IMG-20220625-WA0016.jpg
अनूपपुर/25/जून/2022 बरसात का समय प्रारंभ होते ही सांपों का निकलना शुरू हो गया है,इसी दौरान विगत दिनों हुई वर्षा से विभिन्न प्रजाति सांप अपने रहवास व बिलों से निकलकर आहार की तलाश में यहां-वहां भटकते हुए रहवास क्षेत्रों के अंदर तथा आसपास पहुंचने पर आमजन की सूचना से जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव,मनोज यादव,धर्मेंद्र यादव के साथ चचाई में मनोज महाडिक,जैतहरी में द्वारिका प्रसाद सेन,कोतमा में हरिवंश प्रसाद पटेल द्वारा आम जनों के घरों तथा घरों के आसपास से विभिन्न प्रजाति के सर्प जिसमें जहरीले सर्पों में कोबरा नाग,डण्डा करेंत,बैंडेड करैत,रसलवाइपर तथा सामान्य सांपों में अजगर,गोह,तिरिछ, धामन,पानी का सांप तथा अन्य तरह के लगभग 40 से अधिक सांपों को सुरक्षित तरह से पकड़कर सांपों को स्वच्छंद विचरण हेतु आबादी से दूर वन क्षेत्रों में छोड़े गए हैं।इस दौरान सांपों के डसने से एक दर्जन से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एक सप्ताह के मध्य भर्ती हुए जिनका उपचार होने बाद स्वस्थ होने पर चिकित्सकों द्वारा घर वापस भेजा गया है,जबकि 15 दिन के मध्य दो लोगों की सांप काटने से तथा विलंब से जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हुई है।सर्प र्प्रहरियो एवं प्रशासन के लोगों द्वारा जिले के आम जनों से वर्षा काल में निकल रहे विभिन्न प्रकार के सर्पों से बचने के लिए अंधेरे मे बगैर टार्च या रोशनी के बगैर ना चलने,जमीन में न सोने,खेत बाड़ियों में सावधानी पूर्वक काम करने, ईट,लकड़ी,पत्थर,कंडो के ढेरों में सावधानी से कार्य करने तथा किसी भी तरह की सर्पदंश की घटनाओं पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल किसी भी साधन से शासकीय अस्पतालों में उपचार हेतु ले जाने की अपील की गई है।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

बहुत बढ़िया

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

https://wortheum.news/@shankarbansari

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक और फॉलो कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें