शराबबंदी की शपथ राहुल गांधी को याद दिलाने निकले छत्तीसगढ़ के गांधी

in #issue2 years ago

IMG_20220824_142513.jpg
शराबबंदी की शपथ राहुल गांधी को याद दिलाने निकले छत्तीसगढ़ के गांधी
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का किया वादा राहुल गांधी को याद दिलाने बिलासपुर से दिल्ली पद यात्रा पर निकल पड़े छत्तीसगढ़ के गांधी 2

अनुपपूर/, बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहने वाले संजय सिंघानी शराबबंदी की मांग को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहे संजय 15 अगस्त को बिलासपुर से पद यात्रा कर दिल्ली राहुल गांधी से मिलने जा रहे है । खास बात यह है कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर आंदोलन कर रहे हैं. गांधी जी की तरह चश्मा, धोती, हाथों में लाठी और बदन में एक कपड़ा लपेटे हुए 2 सौ किलो मीटर की पैदल यात्रा कर अनूपपुर जिले पहुचे है । वही 10 43 किलोमीटर का सफर तय कर वह दिल्ली पहुचेंगे ....
बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहने वाले संजय सिंघानी छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 2 साल पहले भी धरना आंदोलन कर चुके है उन्होंने भूख हड़ताल भी किया था, इसके पहले वे दो बार बिलासपुर से रायपुर पद यात्रा कर चुके है। जो अब शराब बंदी की मांग कों लेकर छत्तीसगढ़ बिलासपुर से 15 अगस्त को पदयात्रा कि शुरुआत कर दिल्ली 10 जनपद राहुल गांधी से मिलने जा रहे है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेश ने चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में यह शामिल किया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेश की सरकार आने के बाद पूर्णतः शराबबंदी होगी ,जिसके साक्षी राहुल गांधी थे, लेकिन 4 साल बीतने को आया और शराबबन्दी नही हुई ,इसलिए वे छत्तीसगढ़ बिलासपुर से पद यात्रा कर राहुल गाँधी को उनका वादा याद दिलाने दिल्ली जा रहे है। महात्मा गांधी की वेशभूषा में संजय को जनता का पूरा सहयोग भी मिला है. वह लगातार पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आम लोगों से भी मिलते रहते हैं. लोग अब संजय को बिलासपुर के गांधीजी भी कहने लगे हैं।खास बात यह है कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर आंदोलन कर रहे हैं. गांधी जी की तरह चश्मा, धोती, हाथों में लाठी और बदन में एक कपड़ा लपेटे हुए 10 43 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली पहुचेंगे ....

Sort:  

Nice

अच्छी खबर

Good 👍