चुनाव पूर्व आबकारी विभाग की कार्यवाई, 3 प्रकरण कायम

in #crime2 years ago

IMG_20220916_184334.jpgचुनाव पूर्व बिजुरी में आबकारी विभाग की कार्यवाई, 3 प्रकरण कायम

अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान पर 05 ढाबा होटल में दबिश अनूपपुर। नगरीय निकाय चुनाव के अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी अमला ने विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में 16 सितंबर को आबकारी वृत्त राजनगर अंतर्गत बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश देकर 03 प्रकरण कायम किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बिजुरी में 05 विभिन्न ढाबा होटल पर दबिश दी गई जिसमे वसुंधरा होटल, जायसवाल बिरयानी होटल एवं अजीज बिरयानी सेंटर में अवैध मदिरा भंडारण एवं अवैध मद्यपान कराए जाने पर सभी दुकान मालिको पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) "क" एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा अन्यम जगहों पर तलाशी पंचनामा बनाए गए। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा,आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान एवं रितुराज सिंह शामिल रहे।

Sort:  

हम सभी ज्यादा से ज्यादा खबरों को लाइक करें कमेंट करें

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी है आप भी मेरी खबरे लाइक करने की कृपा करें जी

हम सभी ज्यादा से ज्यादा खबरों को लाइक करें कमेंट करें