कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय में कला में झलका देशप्रेम का रंग

in #event2 years ago

IMG-20220806-WA0088.jpg
डियर इंडिया संस्था मना रही आजादी का अमृत महोत्सव
अनूपपुर-स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर देश प्रदेश में आयोजित घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्री सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में बाल अधिकारों पर कार्यरत जिले की अग्रणी संस्था डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में बच्चों के साथ कला से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करना सिखाया गया।डियर इंडिया संस्था के सचिव ललित दुबे ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर बच्चों को अनूपपुर जिले की देश मे पहचान स्थापित करने वाले व जी आई टैग के लिए प्रस्तावित ट्रायबल मुखोटे को बनाने का प्रशिक्षण जिले के आदिवासी समुदाय के बच्चों को सिखाया गया साथ ही साथ अनूपपुर की प्रसिद्ध गोंडी चित्रकला की भी जानकारी दी गई ललित दुबे ने बताया कि बच्चों ट्रायबल आर्ट को सीखने के लिए बहुत उत्साहित थे और उन्होंने उल्लासपूर्ण वातावरण में गतिविधि में भाग लिया।बच्चों को कला का प्रशिक्षण प्रदेश के जाने माने कला गुरु व प्रसिद्ध कलाकार संजय विश्वास ने प्रशिक्षण दिया संजय विश्वास ने मुखोटे के साथ साथ अन्य कलाओं के बारे मे भी बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में गोंडी चित्रकला की प्रसिद्ध कलाकार सीमा विश्वास द्वारा भी बच्चों को कला की बारीकियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा स्वर्गीय वनिता उपासनी की याद में संचालित मजबूत बने बेटियां अभियान के तहत प्रकाशित महापुरुषों का कैलेंडर भी संस्था के प्राचार्य श्री पी एस पट्टाभी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक श्री धनपत पटेल,श्री सुरेश तिवारी व अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।