जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले मे 1245 को दिया गया स्वास्थ्य हितलाभ

in #health2 years ago

IMG-20220805-WA0128.jpg
स्वास्थ्य मेला 6 अगस्त को भी होगा आयोजित

अनूपपुर 05 अगस्त 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया गया। मेले में 1245 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग के 12 मरीज, कटे फटे होंठ के 6, बहरापन के 2 मरीज, क्लब फुट के 8 मरीज चिन्हित किए गए। कटे फटे होंठ एवं तालु के चिन्हित बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चयनित हॉस्पिटल दुबे सर्जिकल जबलपुर में, जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को आरबीएसके से चयनित मेट्रो हॉस्पिटल रेफर भी किया गया, जहां उनकी सर्जरी की जाएगी।
सभी मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई गई है। साथ ही निःशुल्क पैथोलॉजी जांच कराई गई है। शिविर के अंतर्गत टीबी के 6 नए मरीज एवं कुष्ठ के 3 नए मरीजों का चिन्हांकन किया गया व चिकित्सा विशेषज्ञ के माध्यम से रोग के जांच उपचार का लाभ मरीजों को प्रदाय किया गया। जिला स्तरीय स्वास्थ मेला में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।
जिला स्वास्थ मेले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत चयनित प्राइवेट अस्पतालों ने भी मरीजों की स्क्रीनिग की। मेला का आयोजन 6 अगस्त को भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉक्टर आरपी सोनी,डीपीएम श्री सुनील नेमा, वरिष्ठ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Sort:  

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें

humare dwara aapki sabhi khabron ko like kar diya gya hai aap bhi humari khabaron ko like dhanyawaad

sir please like my news