कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे ADOPT AN ANGANWADI अभियान को मिल रही सफलता

in #mp2 years ago

FB_IMG_1653887494608.jpg
एनजीओ ने आंगनवाड़ी को गोद लेकर रंगाई पुताई और बच्चों को केंद्र पर आने आकर्षित करने वाली चित्रकारी बनवाई

आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए जिले की वेबसाइट से करें आवेदन

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आंगनवाड़ियों को गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आंगनवाड़ी में सामाजिक सहयोग से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा आदि में सकारात्मक बदलाव हो सके। अब कलेक्टर की पहल इस अभियान को जनभागीदारी से सफलता मिल रही है। अभियान में भागीदारी करने के लिए एक निजी एनजीओ ने नौगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र नन्हीमऊ को गोद लेकर केन्द्र की रंगाई पुताई और बच्चों को केंद्र पर आने के लिए आकर्षित करने वाली चित्रकारी करवाई गई है। आप भी छतरपुर जिले के वेबसाइट https://chhatarpur.nic.in/en/ पर जाकर ADOPT AN ANGANWADI ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन कर जनभागीदारी निभा सकते है। आप सभी से अपील है कि जिले की वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को भरकर अभियान में भाग लेकर इस कार्य में सहयोग करें।