मई माह का राशन वितरण शुरू, 10 तक बंटेगा राशन

in #raebareli2 years ago

रायबरेली। जिले में गरीबों को निशुल्क राशन वितरण एक महीने पीछे चल रहा है। गुरुवार से मई माह का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण शुरू हो गया है। यह वितरण 10 जून तक चलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मई माह के राशन का वितरण गुरुवार से शुरू कर दिया गया है।
यह राशन 10 जून तक ही किया जाएगा। सभी कोटे की दुकानों पर एक-एक पर्यवेक्षणीय अधिकारी लगाए गए हैं। पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति की निगरानी होगी।
बताया कि डीएम के स्तर से सभी एसडीएम, एआरओ, आपूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 10-10 दुकानों का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
10 जून तक राशन कार्डधारक कोटे की दुकानों पर पहुंचकर राशन ले सकते हैं। इसके बाद राशन नहीं मिलेगा। 10 जून के बाद प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के राशन का वितरण कराया जाएगा