UP में मुस्लिमों से लगवाए जय श्रीराम के नारे:युवक ने जबरन 3 फकीरों से उठक-बैठक लगवाई

in #delhi2 years ago

उत्तरप्रदेश के गोंडा में तीन मुस्लिम फकीरों से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक युवक ने इनसे जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए। कानपुर हिंसा का जिक्र करते हुए इन्हें आतंकवादी भी कहा। इनसे उठक-बैठक भी करवाई।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि ये फकीर नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक थे, जो फकीरों के वेश में गांव में घूम रहे थे। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आधार कार्ड मांगे
यह मामला गोंडा के खरगूपुर डिंगुर गांव का है, यहां पर दो युवक और एक बुजुर्ग भीख मांगने के लिए घूम रहे थे। एक युवक उन्हें रोक लेता है। पहले उनका नाम और पता पूछता है। नाम पता सही न बताने पर आधार कार्ड मांगता है, लेकिन फकीर कार्ड दिखाने पर तैयार नहीं होते हैं, तो युवक भड़क जाता है। डंडा लेकर फकीरों से कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाने लगता है।
युवक ने इनसे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए। गांव में फिर से न घूमने की धमकी भी दी। गांव के दूसरे लोग भी युवक का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
गांव में पहुंचे मुस्लिम फकीरों से सिर्फ एक युवक ने ही अभद्रता नहीं की है, बल्कि वीडियो में कई लोग उनसे अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों की आवाज साफ सुनी जा सकती है। यही नहीं, फकीरों को गांव के बाहर तक खदेड़ा गया है।new-project-22_1654749423.webp