गिरफ्तार होंगे इमरान खान? FIA ने दर्ज किया केस, जानें क्या है मामला

in #delhi2 years ago

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने उनके खिलाफ अवैध फंडिंग मामले में केस दर्ज किया है। इमरान खान के अलावा उनकी पार्टी की वित्तीय टीम और एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इमरान खान और उनकी पार्टी पर आरोप है कि विदेश में फर्जी कंपनियों के जरिए वह फंडिंग प्राप्त करते थे।

imran_khan_audio_leak_1665144770.webp

इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में फर्जी कंपनियां बना रखी हैं। इस मामले में एफआईए कई बार उन्हें नोटिस भी दे चुका है। जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए इमरान खान को समन भेजा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इमरान खान ने उल्टा जांच एजेंसी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली।

एफआईए ने दो बार नोटिस भेजा था जिसके बाद इमरान खान ने कहा कि अगर एजेंसी फिर ऐसा करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एफआईए का कहना है कि इमरान खान ने चुनाव लड़ने से पहले भी हलफनामे में इन कंपनियों की जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उनकी पार्टी ने विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन किया और बैंक खातों की जानकारियां भी छिपायीं। एजेंसी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी आय की भी सही जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उनकी पार्टी गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिंग प्राप्त करती है।

इमरान खान इन दिनों ऑडियो लीक मामले में भी घिरे हुए हैं। उनका एक कथित ऑडियो जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि इस ऑडियो में वह सांसदों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे थे। हालांकि इमरान खान ने इसे सत्ताधारी पार्टी की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि जोड़ तोड़ करके यह ऑडियो तैयार किया गया है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।