सऊदी की जासूसी के मामले में पूर्व ट्विटर कर्मी दोषी, सरकार की आलोचना करने वालों का डाटा लीक किया

in #delhi2 years ago

अमेरिका में पूर्व ट्विटर कर्मचारी अहमद अबूअम्मो को सऊदी अरब के लिए बतौर जासूस काम करने और सऊदी सरकार की निंदा करने वाले यूजर्स का निजी डाटा लीक करने का दोषी पाया गया है। वह ट्विटर में मध्य-पूर्व क्षेत्र के लिए मीडिया साझेदारी प्रबंधक रह चुका है।

ahmad-abouammo_1660162029.jpeg

अबूअम्मो व अली अलजबाराह के साथ एक सऊदी नागरिक अहमद अलमुतारी, उर्फ अहमद अलजबरीन पर 2019 में अमेरिका में सऊदी सरकार के अवैध एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगा था। अबूअम्मो पर संघीय जांच में रिकॉर्ड नष्ट करने, बदलने या गलत साबित करने का भी आरोप लगा। सेन फ्रांसिस्को की अदालत में, अबूअम्मो को अब वायर धोखाधड़ी करने की साजिश में दोषी ठहराया गया है। उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।

विश्व के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने करीब सात अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचे हैं। कानूनी फाइलिंग में पता चला कि ट्विटर से 44 अरब डॉलर के सौदे को लेकर जारी मुकदमे के दौरान मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे हैं। पांच से नौ अगस्त के बीच टेस्ला के 79 लाख शेयर बेचे गए।