ईट भट्टे पर कार्य कर रहे बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त

in #bonded2 years ago

भीलवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से करेड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से आठ बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाकर परिवार के साथ गांव भेजा गया । जानकारी के अनुसार रतनपुरा गांव में ईंट - भट्टे पर चित्रकूट यूपी के आठ लोगों से चार माह से बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही थी । इन्हें न तो पूरा पारिश्रमिक दिया जा रहा था और न ही इन्हें गांव जाने दिया जा रहा था । वे कभी गांव जाने की कहते तो भट्टा संचालक शराब पीकर और तलवार दिखाकर उन्हें धमकाते । पारिश्रमिक मांगने पर कभी 500 तो कभी 1000 रुपए पकड़ा दिए जाते जिससे परिवार सहित यहां रह रहे इन मजदूरों को घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इन मजदूरों के पढ़ाई लायक बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया जाता था । ऐसे में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से टीम का गठन कर पुलिस व प्रशासन के सहयोग से इन सभी मजदूरों को मुक्त करवाया गया और चित्रकूट के लिए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया । प्रशासन की ओर से इनके टिकट व खर्चे की व्यवस्था की गई ।IMG_20220708_181715.jpg