अम‍िताभ बच्‍चन ने कंटेस्‍टेंट को कराया KBC का बैकस्‍टेज टूर, पहली बार द‍िखाया गया The Question Room

in #amitabh2 years ago

अम‍िताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) प‍िछले 14 सीजन्‍स से कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14 ) होस्‍ट कर रहे हैं. लेकिन केबीसी के पीछे की दुन‍िया से कम ही लोग वाक‍िफ हैं. बुधवार के एपिसोड में अम‍िताभ बच्‍चने केबीसी के सेट (Backstage Tour of KBC Set) का नजारा भी दर्शकों को कराया.
अम‍िताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) प‍िछले 14 सीजन्‍स से कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14 ) होस्‍ट कर रहे हैं और उनका अंदाज हमेशा ही दर्शकों को पसंद आता रहा है. चाहे प्रतिभाग‍ियों के साथ उनका दर्द बांटना हो या उनके साथ मजेदार क‍िस्‍से बांटने हों, ब‍िग बी हमेशा ही इस शो में दर्शकों से जुड़े नजर आते रहे हैं. सालों से चले आ रहे इस शो में पहली बार बैकस्‍टेज का नजारा भी देखने को म‍िला है. बुधवार के एपिसोड में अम‍िताभ बच्‍चने केबीसी के सेट (Backstage Tour of KBC Set) का नजारा भी दर्शकों को कराया. पहली बाद दर्शकों को इस शो का वो कमरा भी द‍िखाया गया, जहां सवाल तय होते हैं.बुधवार के एपिसोड की शुरुआत अम‍िताभ बच्‍चन से होती है, जो बैकस्‍टेज एक कमरे में बैठे हुए हैं. अम‍िताभ कहते हैं, अब समय आ गया है कि वह सोमेश्‍वर (प्रतिभागी) को बैकस्‍टैज द‍िखाएं और बताएं कि ये सब कैसे काम करता है. सोमेश्‍वर, अम‍िताभ बच्‍चन के मेकरूम में आते हैं और होस्‍ट उनका स्‍वागत करते हैं. वह हमे हैं, ‘चलो आपको द‍िखाते हैं कि बैकस्‍टेज चीजें कैसे काम करती हैं.इसके बाद ब‍िग बी उन्‍हें बाहर ले जाकर उनके हाथ सेनीटाइज करवाते हैं और बताते हैं कि ये बेहद जरूरी है और इसके ब‍िना कुछ नहीं हो सकता. इसके बाद अमि‍ताभ उन्‍हें अपना मेड‍िटेशन और एक्‍ट‍िंग रूम द‍िखाते हैं, जहां वह अक्‍सर शो की तैयारी करते हैं.इसके बाद अम‍िताभ बच्‍चन, सोमेश्‍वर को केबीसी का ‘द क्‍वेश्‍चन रूम’ द‍िखाते हैं. वह कहते हैं, यह वो कमरा है, जहां सारे सवाल तैयार होते हैं और इस कमरे में जाने की इजाजत क‍िसी को भी नहीं है. ये सुनते ही सोमेश्‍वर पूछता है कि क्‍या वह अंदाज जा सकता है? इस पर ब‍िग बी कहते हैं, ‘देख‍िए भाई साहब ऐसा है कि जो हमारा तिल‍िस्‍मी त‍िजोरी है, उसका प्रश्‍न जो है, उसका द्वार खुल जाएगा पर ये नहीं खुल सकता … कोई नहीं जा सकता इस कमरे के अंदर.’इसके बाद ब‍िग बी दर्शकों को कंट्रोल रूम द‍िखाते हैं, जो सबसे जरूरी कमरा है.शूट‍िंग और एपिसोड से जुड़ी सारी टेक्‍निकल चीजें इसी कमरे से होती हैं. इसके बाद वह रैंप द‍िखाया जाता है, जहां से ब‍िग बी सेट पर एंट्री करते हैं.
New-Project-24-1.jpg