17 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उपार्जन में 96 हजार 432 क्विंटल गेहूं खरीदा गया

in #ujjain2 years ago

IMG-20220523-WA0011.jpgलोकेशन-उज्जैन
उज्जैन जिले की महिलाओं के 17 स्व-सहायता समूहों ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा दिया है। इन 17 स्व-सहायता समूह की 131 महिला सदस्यों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रबी सीजन के लिये गेहूं उपार्जन का कार्य किया । यह कार्य समय-सीमा में पूरा करते हुए महिलाओं के स्व-सहायता समूह द्वारा कुल 1523 किसानों से 96 हजार 432 क्विंटल गेहूं उपार्जित किया गया।

जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे ने बताया मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत उज्जैन के माध्यम से विकास खण्ड में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं गतिविधियों के क्रम में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा 17 स्व-सहायता समूह को रबी सीजन हेतु गेहूं उपार्जित करने का कार्य सौंपा गया। उक्त कार्य महिलाओं ने समय-सीमा में पूर्ण करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 स्व-सहायता समूह द्वारा गेहूं उपार्जन किया गया था, जो इस वर्ष बढ़कर 17 स्व-सहायता समूह हो गये हैं।