भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, AIBA खिलाड़ी समिति की अध्यक्ष बनीं

in #wortheumnews2 years ago

F0AEE456-712E-4D75-B038-15295EC28181.jpeg

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन ने एआईबीए की खिलाड़ी समिति की अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. लवलीना को महिला विश्व चैंपियनशिप 2022 के दौरान हुए चुनाव में सबसे अधिक वोट मिले. इससे पहले भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को भी 2021 आईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव में आईबीए की खिलाड़ी समिति का सदस्य चुना गया था.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को खिलाड़ी समिति का अध्यक्ष चुना गया है और वोटिंग अधिकार के साथ निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महिला विश्व चैंपियनशिप 2022 के दौरान हुए चुनाव में लवलीना को सर्वाधिक मत मिले.