रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का भंडाफोड़, तीन हिरासत में

in #wortheumnews2 years ago

जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने मिल कर शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) रिफिलिंग के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। चेतगंज पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से सिलेंडर और रिफलिंग के औजार भी बरामद किए गए हैं। यह अवैध कार्य मोबाइल की दुकान और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में चल रहा था।
464FE773-BA48-4060-B41B-63DB3A0DF293.jpeg
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कलेक्टर कौशल राज शर्मा को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के आड़ में घरेलू गैस के अवैध रीफलिंग की जा रही है। इस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिस पर एडीएम आपूर्ति और एसीपी चेतगंज की संयुक्त टीम संयुक्त अभियान के तहत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

Sort:  

Good work