बहुचर्चित गुड़िया कांड को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया छोटी सी वारदात

in #delhi2 years ago

लाहौल स्पीति/शिमला: राजधानी शिमला के जिस गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले ने पूरे प्रदेश को झंझोरकर रख दिया था और कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. उसी घटना को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने छोटी सी वारदात (Pratibha Singh controversial statement) करार दिया है.IMG-20220628-WA0001.jpg
प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सामने आया और इस मामले को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. सीबीआई से जांच तक नहीं करवाई जा रही है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में गुड़िया कांड जैसी एक छोटी जैसी वारदात गांव में बच्ची के साथ हुई थी और उस पर भाजपा ने हल्ला मचाया और नेताओं ने थाने तक जला दिए थे, जबकि वीरभद्र सिंह ने दूसरे दिन ही सीबीआई जांच के आदेश कर दिए थे. सीबीआई ने आकर इसकी जांच की, लेकिन भाजपा ने उस समय तब तक इसक रोना रोया जब तक सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ.
प्रतिभा सिंह आगे कहती हैं कि भाजपा (Pratibha Singh statement on Kotkhai Gudiya case) ने उस मामले को भुनाने का पूरा प्रयास किया, जबकि इतना बड़ा कोई मामला नहीं था. इतना कुछ हुआ ही नहीं था. अब पुलिस भर्ती भर्ती पेपर प्रदेश में लीक हो गया और उसको दबाने का प्रयास यह सरकार कर रही है. कांग्रेस लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बात तो कही, लेकिन अभी तक जहां से शुरू नहीं की गई और अब मुख्यमंत्री भी इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, जबकि देश के हजारों युवाओं के भविष्य के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है.