स्वास्थ्य समस्या होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र

in #aligarh2 years ago

WhatsApp Image 2022-09-18 at 3.18.44 PM.jpeg पर जाकर जांच करा निशुल्क दवाएं प्राप्त करें : सांसद

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र एवं जरूरतमंद लाभ उठाएं

अलीगढ़18सितम्बर(सू वि) मा. प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। सांसद श्री सतीश गौतम एवं विधायक श्री अनिल पाराशर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित स्वास्थ्य शिविरों का फीता काटकर उद्घाटन किया।

    सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है मा. प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों एवं स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार के किसी सदस्य एवं स्वयं को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या या शिकायत है तो निकट के सीएससी एवं पीएससी पर निशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां भी प्राप्त करें। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मांग के अनुरूप पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।