अलीगढ़ - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की हुई मासिक बैठक

IMG-20220925-WA0042.jpg

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की हुई मासिक बैठक

फोटो-101-जिला इकाई की बैठक होती हुई।

अलीगढ़। हरिदासपुर लोधा स्थित खेरेश्वर धाम के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के अध्यक्षता में जनपद इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक का सफल संचालन महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में पांचों तहसील अध्यक्ष ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को और गतिशील बनाने के लिए सुझाव रखे। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न सहित अन्य मामलों पर विशेष चर्चा हुई।
बता ते चले हरिदासपुर लोधा स्थित भोलेनाथ बाबा के मंदिर में हुई बैठक के दौरान बैठक शुभारंभ से पूर्व हर-हर महादेव के जयकारों से सभागार गूंज उठा। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिंदाबाद के पत्रकारों ने नारे लगाए‌। बैठक में जिला कार्यकारिणी के एजेंडे के अनुसार सभी तहसील अध्यक्षों को कार्यवाही रजिस्टर पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए एवं समस्त तहसील अध्यक्षों ने संगठन को और गतिशील बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखें एव जिला अध्यक्ष जी के दिशा निर्देशों अनुसार नवंबर-दिसंबर में वर्ष 2023 की सदस्यता अभियान चलाए जाने के लिए कहा गया तथा जिले में थाने तहसील व अन्य सरकारी कार्यालयों में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न पर विचार किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली आगामी समय में प्रेस स्थाई समिति की बैठक के लिए ग्रामीण पत्रकारों ने रूपरेखा तैयार की, वही बैठक में मौजूद सदस्यों ने पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा तथा पत्रकारों का श्रम विभाग में भी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए आदि मामलों पर बैठक में चर्चा हुई। बैठक का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा कि संगठन जिले में अनेकों वर्षों से कार्य कर रहा है। कहीं भी पत्रकार उत्पीड़न के मामले आते हैं। उन पर तत्काल कार्रवाई कराई जाती है। संगठन हर संभव अपने साथियों के साथ खड़ा है‌। वही बैठक के समापन के दौरान जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने पत्रकार संजीव प्रताप को अलीगढ़ शहर महानगर का सयोजक मनोनीत किया है। उनसे अपेक्षा की है कि वर्ष 2023 के लिए अभी से संगठन की सदस्यता पत्रकार साथियों को दिलाएं। बैठक समापन के बाद समस्त इकाई के पदाधिकारियों ने सिद्ध पीठ भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बैठक में गोविंद पचौरी, सोनू शर्मा, उमेश कुमार बर्मन, शकुन ठाकुर, जितेंद्र कुमार शर्मा, चौधरी बहादुर सिंह, अमित जादौन, अनुराग शर्मा, संजय प्रताप सिंह, शकुन ठाकुर, अनूप यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, धर्मेश शर्मा, अनार सिंह, शीशपाल सिंह राठौर, सुधाकर उपाध्याय, विष्णु शर्मा, सूरज पाल सिंह, डोली शर्मा, धर्मेंंद्र कुमार, नवीन कुमार, अनमोल शर्मा, सूरज पाल सिंह, नवीन कुमार, सुधाकर उपाध्याय, रमेश भारद्वाज, सौरभ, मनीष कुमार, आकाश शर्मा, दीपांशु महेश्वरी, सत्यम शर्मा, विशु शर्मा आदि के अलवा करीब चार दर्जन पत्रकार साथी मौजूद रहे।