प्रयागराज पुलिस कि पहल कर दे रही संदेश

in #prayagraj2 years ago

IMG_20220501_154419.jpg प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर अब पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए लोगों को संदेश दिया कि आप देशभक्ति और ईमानदारी सिर्फ सरहद पार पर ही नहीं कर सकते बल्कि आप जहां हैं वहां रहकर भी यह कार्य कर सकते हैं वहां के नियम कानून का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का कम से कम पालन करें ट्रैफिक रूल्स को अपनाएं सीट बेल्ट लगाएं हेलमेट लगाएं दो से ज्यादा सवारी पर ना चले अपने वाहनों को अपने कंट्रोल में रखें वाहन चलाते समय फोन ना करें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और तमाम ऐसे काम है जो आप बिना सरहद पर जाए उनको नियम कानून के तहत करते जाएं तो यह भी देशभक्ति की एक बहुत बड़ी मिसाल हो सकती है ना कि सिर्फ आप सरहद पर जाकर ही देशभक्ति कर सकते हैं आज एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने सुभाष चौराहे पर स्वयं अपनी निगरानी में बकायदा बैंड पार्टी को लगवाया है और वहां पर राष्ट्रीय धुन बजाने की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो और वह घर बैठे ही कम से कम देशभक्ति के लिए कुछ करने की सोचें उनके अंदर एक प्रेरणा जागृत हो और वह देश के नियम क़ानून के तहत ही कार्यों को करने का कार्य करें