अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधक क्षेत्र में मुंह देखी बंद करें :- महेश तिवारी

IMG-20220818-WA0027.jpg

मैहर:- अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट पर कुछ युवाओं ने मुंह देखी करने का आरोप लगाया है युवाओं का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व दिनों प्लांट प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया था और रोजगार की मांग की गई थी ज्ञापन लेने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने तीन दिवस के अंदर ज्ञापन का जवाब देने के बाद कही लेकिन 30 दिवस तक युवाओं के ज्ञापन का जवाब अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरलानगर प्लांट प्रबंधक के द्वारा नहीं दिया गया जिस कारण युवा मानसिक रूप से परेशान हो रहे है,इस बात मैहर के वरिष्ठ समाज सेवी महेश तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा युवाओं के साथ मुंह देखी करना अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधक को शोभा नहीं देता प्लांट के विस्तार में हजारों लोगो को श्रमिक कार्य के लिए रखा गया है बहुत लोग बाहरी है लेकिन लोकल युवाओं को अपने अस्तित्व के लिए श्रमिक कार्य पाने के लिए जूझना पड़ रहा है अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधक के लिए इससे बड़ी शर्म की बात हो नही सकती लेकिन यथास्थिति देख लगता है अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधक ने पूर्ण रूप से बेशर्मी की चादर ओढ़ ली है जिस कारण प्लांट से प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं की आवाज को नहीं सुन रहा है! महेश तिवारी ने समाचार पत्रों के माध्यम से अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधक को आगाह किया है कि क्षेत्रीय लोगो की समस्या को हल्के में न ले और निराकरण कागज छोड़ हकीकत में करें अन्यथा आने वाले समय में लोग आंदोलन की राह पकड़ेंगे जिसके जवावदार प्लांट प्रबंधक खुद होंगे|