टैबलेट के नाम पर छात्रों से मांगे रुपये रिपोर्ट दर्ज

in #unnao2 years ago

उन्नाव। बीघापुर थानाक्षेत्र के इंदेमऊ में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण
संस्थान में टैबलेट व स्मार्ट फोन देने के नाम पर छात्रों से रुपये
मांगने वाले अनुदेशक व कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
डीआईओएस की तहरीर पर कार्रवाई हुई।
आईटीआई संस्थान में टैबलेट, व स्मार्ट फोन दिलाने के नाम पर संस्थान के
छात्र विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार से संस्थान के अनुदेशक विजय कुमार
सिंह व कनिष्ठ लिपिक हिमांशु ने पैसे की मांग की थी। छात्रों द्वारा उनके
द्वारा मांगे गए रुपये का वीडियो बना लिया था। छात्रों ने घूस मांगे जाने
की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। वीडियो देखने के बाद शिकायत पर
डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय बुधवार को थाने पहुंचे और दोनों
कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि डीआईओएस की तहरीर पर अनुदेशक व
कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की
गई है। जांच की जा रही है।