रुको, देखो, सुनों सोंचो और फिर पार करो सडक़

in #yatayat2 years ago

उन्नाव। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को दो दिन यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है। पहले दिन कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में छात्रों की क्विज, निबंध, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। शिक्षकों ने
छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।
सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के कटरी पीपरखेड़ा परिषदीय स्कूल में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षिका रचना सिंह ने कहा कि छात्रों को सडक़ सुरक्षा जागरूकता शपथ
दिलाई। कहा कि सडक़ सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। आम जनता में खासतौर से बच्चों एवं नए आयुवर्ग के लोगों में अधिक जागरूकता लाने के लिए इसे शिक्षा सामाजिक जागरूकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। गाड़ी
चलाते समय, पैदल चलते वक्त दाहिने बायं देखने के साथ ही सडक़ पार करें। जिस ओर मुड़ें गाड़ी का इंडीकेटर जलाएं। ताकि पीछे को वाले को गाड़ी
मुडऩे की जानकारी हो। जल्दबाजी में कभी भी सिग्नल तोडक़र या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार न
करें। यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव पालन करें। बच्चे व युवा सडक़ दुर्घटना के खतरे की जद में अधिक रहते हैं। इसलिए बचपन से ही बच्चों में यातायात नियमों व सडक़ सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान समय समय पर चलाना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां छात्रों की पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता हुई।