एक खेल एक योजना के तहत अलग-अलग खेलों के कोच की होगी तैनाती

in #coach2 years ago

उन्नाव। एक जिला एक खेल योजना के तहत एथलेटिक्स खेल से संबंधित कोच की तैनाती की जानी है। इसमें वही कोच चयनित किए जाएंगे जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया हो। चयनित होने वाले कोच के लिए
मानदेय की भी व्यवस्था की गई है। खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास रत है। अब इसी दिशा में
खेलो इंडिया सेंटर का संचालन करने की योजना है। लेकिन सेंटर का संचालन करने से पहले कोच की तैनाती की जानी है। इसमें उन्हीं कोच की तैनाती की जाएगी जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हों। साथ ही गत चैङ्क्षपयन खिलाड़ी को वरीयता दी जाएगी। (यहां राष्ट्रीय स्तर से आशय प्रदेश की टीम की ओर से राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से है)। उक्त चयन में देश के किसी भी प्रदेश के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जो मानक के अनुरूप हों। इसके लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु भी ४० साल से अधिक नहीं मांगी गई है। चयनित कोच को
25000 रुपये मानदेय भी दिए जाने की योजना है।