जर्जर स्कूलों में पढ़ने को मजबूर छात्र

in #unnao2 years ago

IMG-20220510-WA0079.jpg

उन्नाव- नये शिक्षा सत्र में औरास ब्लाक में जर्जर हो चुके 10 परिषदीय विद्यालयोंं से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। चिन्हित किये गए सभी विद्यालयों के धवस्तीकरण होने के बाद नये भवन बनवाये जायेंगे।

औरास विकास खंड में सत्र 2020-21 में प्राथमिक विद्यालय टिकरा सामद, प्राथमिक विद्यालय बयारी गांव द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय बड़ादेव प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बछौली द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय सीमऊ, प्राथमिक विद्यालय गोबरा, प्राथमिक विद्यालय पुरथ्यांवा, प्राथमिक विद्यालय पूराचांद, प्राथमिक विद्यालय सैदापुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय धमियाना को मिलाकर 10 विद्यालय जर्जर और ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित किये गए थे। जर्जर विद्यालयों में ऐसे विद्यालयों को शामिल किया गया है। जो बच्चों और शिक्षकों की जिंदगी के लिए खतरा बने हुए थे । जिनकी छत से प्लास्टर गिरता था और बच्चों को बरसात के टपकते पानी में बैठना पड़ता था। ऐसे विद्यालयों से नये शिक्षा सत्र में मुक्ति मिलने की उम्मीद है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मांने तो ध्वस्तीकरण आदेश आते ही इन्हें गिराकर नये भवनों का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा।

IMG-20220510-WA0087.jpg